गौनहा: वीटीआर के गोबर्धनना वन क्षेत्र में बाघ के हमले से एक व्यक्ति की मौत, गांवों में दहशत
वीटीआर के गोबर्धनना वन क्षेत्र में बाघ के हमले से एक व्यक्ति की मौत, गांवों में दहशत का माहौल। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे गोबर्धनना वन क्षेत्र के बनहवा मटियरिया गांव के समीप शुक्रवार की शाम बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बनहवा मटियरिया निवासी नमी मुसहर के 40 वर्षीय पुत्र भजन मुसहर के रूप में हुई है।