ज़मानिया: गाजीपुर में गंगा स्नान के दौरान तीन युवतियां डूबीं, दो की मौत, एक की तलाश अब भी जारी
गाजीपुर के थाना क्षेत्र के लीलापुर अमवां घाट पर अल सुबह गंगा स्नान के दौरान तीन युवतियां गंगा की तेज धारा में बह गईं। रेस्क्यू टीम ने दो युवतियों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि एक की खोज अब भी जारी है। जानकारी के मुताबिक, डूबी हुई तीनों युवतियों की पहचान पूनम (19 वर्ष), रोली (16 वर्ष) और खुशी (12 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों रामजनपुर गांव की रहने वाली थीं।