होशंगाबाद नगर: बांद्राभान में नर्मदा-तवा संगम तट पर लगने वाले मेले में दुकानों के लिए ₹15 प्रति वर्ग फीट की दर से जगह दी गई
बांद्राभान में नर्मदा तवा के संगम तट 3 नवंबर से मेले का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए जनपद पंचायत द्वारा संपूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली गई है रविवार को करीब 9बजे जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौक से ने बताया कि बांद्राभान में लगने वाले मेले के लिए दुकान आवंटित कर दी गई है इस बार दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए ₹15 प्रति वर्ग फीट के हिसाब से जगह दी गई है।