बागीदौरा: बड़ोदिया रोड पर टेम्पो और कार की भिड़ंत में तीन जनों को लगी गंभीर चोट, एमजी अस्पताल में किया गया रेफर
बड़ोदिया रोड पर आज मंगलवार शाम,6,30 बजे टेम्पो व कार की भिड़ंत में तीन जनों को स्थानीय उपचार के लिए बडोदिया ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को एमजी अस्पताल रेफर कर दिया गया डॉक्टर ने इलाज करने के बाद तीनों को वार्ड में भर्ती कर लिया गया है परिजन ने बताया कि आबेरा पति शब्बीर मोहम्मद, शेर वाला पिता शब्बीर मोहम्मद, हश्मीना पिता इरफान निवासी नबीपुरा बताय