रजिस्ट्री कार्यालय के कातीब अशोक लाल के आकस्मिक निधन से कार्यालय परिसर में गहरा शोक व्याप्त हो गया। दुखद घटना के बाद पीरो रजिस्ट्री कार्यालय में पूरे दिन कोई निबंधन कार्य नहीं हुआ, जिससे आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिवंगत कातीब की याद में रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में कातीबों व कर्मियों द्वारा गुरुवार की दोपहर 2 बजे के करीब शोक सभा आयोजित हुई।