तोरपा: चुरगी में ट्रेलर में आग लगने से चालक की मौत, मृतक की हुई पहचान
Torpa, Khunti | Nov 26, 2025 चुरगी मे ट्रेलर के आग लगने से चालक की हुई मौत। मृतक चालक का हुआ पहचान। चालक मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था। गुरुवार को एफएसएल की टीम शव का सैंपल संग्रहित करेगी।मृतक परिजन को मामले की जानकारी दे दी गई है।