रामगढ़ पचवारा: रामगढ़ पचवारा चिकित्सालय में पत्रकार के साथ अभद्रता व मारपीट की घटना की पूर्व चिकित्सा मंत्री ने की निंदा
रामगढ़ पचवारा के उप जिला चिकित्सालय में एक पत्रकार के साथ चिकित्सकों द्वारा अभद्रता और मारपीट की घटना की पूर्व चिकित्सामंत्री प्रसादी लाल मीना ने कड़े शब्दों में निंदा की। वहीं एंबुलेंस को लेकर वायरल वीडियो को लेकर पूर्व मंत्री ने प्रतिक्रिया दी कि एंबुलेंस जहां की है, वहीं रहनी चाहिए। डीडवाना की है तो डीडवाना में ही रहे, रामगढ़ की है तो रामगढ़ में ही रहे।