झंझारपुर: महिनाथपुर गांव के पास कमला बलान पश्चिमी तटबंध किनारे मिली अज्ञात लाश, कहीं से लाकर फेंका गया शव
भैरवस्थान थाना क्षेत्र में कमला बलान पश्चिमी तटबंध के किनारे 40 से 45 वर्ष के एक अधेड़ की लाश मिली है। बुधवार दोपहर लगभग 3:00 बजे किसी ग्रामीण ने पुलिस को लाश होने की सूचना दी। तत्काल पुलिस वहां पहुंची। जिस जगह लाश मिली है वह महिनाथपुर गांव का इलाका है