बेगूसराय: लोहिया नगर मोहल्ले में जल जमाव से लोगों को हो रही है परेशानी लोगों ने दी जानकारी #jansamasya
नगर निगम के वार्ड-28 लोहियानगर के पूरब दिशा में नये बसाबट वाले मोहल्ले में नवंबर माह में जलजमाव की गंभीर स्थिति बनी हुई है। इससे यहां 25 घरों की करीब 100 की आबादी पूरी तरह से प्रभावित है। मोहल्लेवासियों को दर्द इस बात को लेकर है कि निगम को टैक्स देने के बाद भी मोहल्ले के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। खासकर बच्चों की पढाई प्रभावित है। निगम को कई बार शिकाय