सिवनी मालवा: सिवनी मालवा बाज़ार में करवा चौथ पर्व की रौनक, महिलाओं ने खरीदी व्रत सामग्री
सिवनी मालवा में करवा चौथ पर्व के अवसर पर शुक्रवार सुबह 10 बजे से बाजार करवा चौथ पर्व की रौनक देखने को मिली, सुबह से ही बाजारों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने त्योहार की तैयारियों के लिए जमकर खरीदारी की। और करवा चौथ उपवास से संबंधित सामग्री खरीदी, महिलाओं ने साज-सज्जा का सामान, मिठाइयां, चूड़ियां और साड़ियों की खरीदीं की। बाजार की गलियां महिलाओ