बलिया: बेरुआरबारी चट्टी स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरी, लाखों का माल हुआ गायब
Ballia, Ballia | Sep 16, 2025 सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरुआरबारी चट्टी स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान में सोमवार की रात चोरी हो गई। चोरों ने दुकान के रोशनदान के रास्ते से अंदर घुसकर लाखों का माल साफ कर दिया। चोरों ने दुकान से तीन पेटी शराब और लगभग 80 हजार रुपये नकद चुरा लिए। इस घटना का पता मंगलवार सुबह करीब 10 बजे तब चला, जब सेल्समैन ने दुकान खोली। अंदर का नजारा देखकर वे दंग रह गए।