देहरादून: नेवी के जहाज से लापता करनदीप सिंह राणा का 18 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, जांच में शामिल होगा परिवार
सिंगापुर से चीन की ओर जा रहे नेवी के जहाज से लापता हुए दून के करनदीप सिंह राणा का 18 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। आंखों में उम्मीद और आंसू लिए परिवार भी लगातार डीजी शिपिंग के अधिकारियों के संपर्क में हैं। चार दिन की तलाश के बाद भी करनदीप का कुछ पता नहीं चल सका है। अब जहाज चीन पहुंचा है तो इसकी पूरी जांच भी शुरू हो गई है।