रविवार की दोपहर लगभग 4 से 5 के बीच महेशवा बिशनपुर के खुदना रूपसपुर गांव स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आयोजित विशेष अरदास कीर्तन में विधायक कविता पासवान पहुंच माथा टेक समस्त विधानसभा क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि की कामना की। बताया ऐसे आयोजन से क्षेत्र में आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है।