सिरसागंज: थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव सुजनीपुर में रास्ते में बकरी बांधने से मना करने पर पड़ोसी ने महिला को बेरहमी से पीटा
थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव सुजनीपुर में रास्ते में बकरी बांधने से मना करने पर पड़ोसी ने महिला पर लाठी से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गई। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता पुष्पा देवी का आरोप है कि पड़ोस के ही व्यक्ति ने अपनी बकरी को उसके घर के सामने रास्ते में बांध दिया। इसके लिए मना करने पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी।