सेवराई: रेवतीपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम में 62वें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ
रेवतीपुर गाँव स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में दस दिनों तक चलने वाले 62 वें अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित है।सोमवार की दोपहर तीन बजे पहले दिन का मैच उसिया और आरा बिहार के बीच खेला गया जिसमें उसिया ने आरा को 3-1से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। मैच के शुरूआत से ही दोनों टीमों के मध्य काटें का मैच रहा।