झालरापाटन: हाडोती की गंगा चंद्रभागा नदी का अस्तित्व खतरे में, सीवर, कचरा और औद्योगिक अपशिष्ट से हो रही प्रदूषण
झालरापाटन की पवित्र चंद्रभागा नदी का अस्तित्व खतरे में है। नदी लंबे समय से सीवर,मलबा,कचरा,पॉलिथीन और धार्मिक आयोजनों से निकलने वाली सामग्री डाली जा रही है। जिसके कारण के कारण 'हाडोती की गंगा' कहलाने वाली नदी का जल लगातार प्रदूषित हो रहा है।चंद्रभागा नदी विकास समिति से जुड़े मुबारक मंसूरी ने शनिवार शाम 4 बजे बताया कि अनदेखी के कारण नदी अपना स्वरूप खो रही है।