नदबई: रेलवे फाटक संख्या 57 आज और कल रहेगा बंद
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा नदबई-खेड़ली रोड पर स्थित फाटक सं. 57 का अनुरक्षण कार्य आज से शुरू हो गया है। इसके चलते फाटक को बंद कर दिया गया है। रेल प्रशासन के अनुसार, फाटक सं. 57 को आज यानी 23 सितंबर सुबह 6 बजे से लेकर 24 सितंबर शाम 6 बजे तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान यहाँ से किसी भी प्रकार का सड़क यातायात नहीं हो सकेगा।