नरकटियागंज चीनी मिल के भसुरारी फार्म पर बुधवार को असामाजिक तत्वों ने गन्ने की फसल में आग लगा दी। इस घटना में पांच एकड़ में लगा उन्नत गन्ना बीज जलकर खाक हो गया, जिससे भारी नुकसान हुआ है।आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी थी।