हजारीबाग के डेमोटांड़ कृषि अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में किसान पाठशाला चल रही है, जहां ICAR गोरिया कर्मा के वैज्ञानिक डॉ. पंकज कुमार सिन्हा किसानों को समेकित कृषि तकनीक और “गुड़ रहस्य” बता रहे हैं। कम लागत में अधिक मुनाफा कैसे कमाया जाए, इसकी जानकारी दी जा रही है। टांड जमीन पर महुआ, बांस, आम, ड्रैगन फ्रूट और मशरूम की खेती कर किसान सालाना 4–5 लाख रुपये कम