सतगावां: फिंगरप्रिंट न मिलने और राशन कार्ड मलबे में दबने से बुजुर्ग महिला को राशन नहीं मिला, 4 महीने से पड़ोसी से मांग कर गुजारा
फिंगर नहीं लगने व राशनकार्ड घर के मलबे में दब जाने से बुजुर्ग महिला को नहीं मिल रहा राशन, पिछले 4 महीने से पडोसी से मांग कर खाने को मजबूर, लोगों को करनी चाहिए विशेष पहल ताकि बुजुर्ग को मिल सके राशन,बुजुर्ग महिला शिवपुर पंचायत के सिहास के रहने वाली मसोमात सावित्री देवी है।