प्रतापगढ़: धरियावद रोड पर कहर की टक्कर, शादी में जा रहे तीन युवक घायल, दो की हालत नाजुक, बोलेरो की रफ्तार बनी कारण
रविवार रात 9 बजे प्रतापगढ़–धरियावद मार्ग पर डोडेरिया का खेड़ा के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने तीन युवकों की बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कई मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई। हादसे में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें एक का सिर फट गया, दूसरे का पैर बुरी तरह कुचल गया और तीसरे को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं।