अनूपपुर: ढाई साल बाद गिरफ्त में आई फरार नर्स, अवैध गर्भपात से हुई थी महिला की मौत
कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने गैरइरादतन हत्या व अवैध गर्भपात के मामले में ढाई साल से फरार महिला नर्स रेखा गोयल को कोरबा (छत्तीसगढ़) से गिरफ्तार किया,आरोप है कि 11 जून 2023 को बिना अधिकार गर्भपात की दवाइयां देने से महिला की अधिक रक्तस्राव से मौत हो गई। मामले में धारा 304, 314 IPC व धारा 5 एमटीपी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है। आरोपी पर इनाम घोषित था।