सांगानेर: राजधानी जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातीर वाहन चोर शाहिदपुर उर्फ शानू को किया गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए शातीर वाहन चोर शाहिदपुर उर्फ शानू को गिरफ्तार किया।अलग-अलग इलाकों से चुराई गई सात मोटरसाइकिल बरामद की।सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तार किया।मौज-मस्ती और दोस्तों में दोस्त जमाने के लिए वारदात करता है।एक ही दिन में दो से ज्यादा वारदात करता है।