शुक्रवार सुबह 10:30 बजे लगभग सिंदुरिया थाना क्षेत्र के चिउटहा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज़ पीड़ित पक्ष ने शुक्रवार को चिउटहा चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में किशनावती गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।