जिगना थाना क्षेत्र के रन्नोपट्टी गांव के सामने शनिवार की शाम साढ़े छह बजे गैस टैंकर पर पथराव के हड़कंप मच गई। पथराव में टैंकर चालक घायल हो गया। पुलिस ने पथराव कर रहे दो युवकों को पकड़ लिया। बताया कि प्रयागराज जनपद के मेजा थाना क्षेत्र के निबैया गांव निवासी 42 वर्षीय टैंकर चालक दिनेश कुमार शुक्ल भारत पेट्रोलियम का गैस टैंकर लेकर मिर्जापुर आ रहे थे।