पेण्ड्रा रोड गौरेला: ड्यूटी से घर लौटते समय पेंड्रारोड में जवान सड़क हादसे का शिकार हुआ, गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी श्रद्धांजलि
RPF पेंड्रारोड़ में पदस्थ जवान सड़क हादसे का शिकार हो गया ड्यूटी खत्म करके बाइक से घर आने के दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी घटना में जवान के सिर पर गंभीर चोट लगी,राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहा पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ,RPF के अधिकारियों ने विधिवत गार्ड ऑफ ऑनर देकर मृतक शहीद जवान को श्रद्धांजलि देकर जवान के शव को गृह ग्राम उ प्र भेजा ।