सुगौली: सुगौली में सिकरहना नदी का रिंग बांध टूटा, 20 फीट से अधिक टूटने से तेजी से निकल रहा है नदी का पानी
सुगौली के उत्तरी छपरा बहास पंचायत के भवानीपुर में सिकरहना नदी का रिंग बांध सोमवार की देर रात्रि टूट गया। करीब बीस फीट से अधिक टूटे रिंग बांध से नदी का पानी तेजी से निकल कर चारों तरफ फैल रहा है। जिससे फसलें पानी में डूब कर नष्ट हो रही है तो दूसरी मानव जीवन पर भी इसका गलत असर पड़ रहा है। सड़कों पर भी पानी बहने लगा है।