गोला: कुस्टेगढ़ा में कुरमी जाति को आदिवासी में शामिल करने पर लोगों ने ज़मीन और मान सम्मान को बताया खतरा
Gola, Ramgarh | Sep 15, 2025 गोला प्रखंड के कुस्टेगढ़ा में सोमवार को आदिवासी समाज की बैठक हुई। जिसमें आदिवासी छात्र संघ के नेता ने कहा कि कुरमी जाति के लोगों को आदिवासी में शामिल होने का जुनून सवार है। अगर सरकार दबाव में आकर इन्हें आदिवासी सूची में शामिल कर लेगी तो आदिवासी के जमीन एवं मान-सम्मान के लिए खतरा है।