सैफई: सैफई में डिम्पल यादव नाचते हुए देवर की बारात लेकर पहुंचीं, अखिलेश के भाई आर्यन ने लिए सात फेरे
Saifai, Etawah | Nov 26, 2025 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव की मंगलवार को सैफई में शादी हुई। भाभी डिंपल यादव देवर आर्यन की बारात लेकर पहुंचीं। आर्यन ने 600 फीट लंबे भव्य स्टेज पर दुल्हन सेरिंग को जयमाला पहनाई। सेरिंग लद्दाख की रहने वाली हैं। वह सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं। कल दिन मंगलवार 11 बजे शादी हुई संपन्न