देवरी: देवउठनी ग्यारस पर नेशनल हाईवे 45, दलसा दादा मंदिर में छप्पन भोग लगाया गया
Deori, Raisen | Nov 1, 2025 मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत देवरी देवउठनी ग्यारस के अवसर पर नेशनल हाईवे 45 दलसा दादा मंदिर पर नगर के कपड़ा व्यापारी कमलेश गुप्ता द्वारा बाबा को 56 भोग लगाया गया क्षेत्र प्रदेश हेतु खुशहाली के लिए, श्री कमलेश गुप्ता समाजसेवी द्वारा जो की एक व्यापारी है उनके द्वारा मंदिर में श्रद्धा भाव से 56 भोग लगाया गया जलसा दादा के मंदिर में।