चूरू के सदर थाना क्षेत्र के गांव बूंटिया में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा होते-होते टल गया, जब डेढ़ साल का मासूम खेलते-खेलते घर में बने पानी के खुले कुंड में गिर गया। गनीमत रही कि समय रहते मां की नजर पड़ी और उसकी तत्परता से मासूम को कुंड से बाहर निकाल लिया वरना एक बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। घायल बालक को उसकी मां और मौसी अस्पताल लेकर पहुंची।