पोटका थाना में नवपदस्थापित महिला चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की हत्या उसके ही प्रेमी गणेश माझी द्वारा धारदार हथियार से किए जाने की पुष्टि पुलिस ने की है।हत्या के बाद आरोपी प्रेमी द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर घटना की जानकारी देने और इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या की भी पुलिस ने पुष्टि की है।सिटी एसपी कुमार शिवाशिश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।