केसठ: केसठ बैजनाथपुर डेरा में भैंसा और एक भैंस चोरी करने आए अज्ञात चोरों की कोशिश नाकाम
Kesath, Buxar | Nov 11, 2025 केसठ बैजनाथपुर डेरा पर सोमवार की रात्रि 9 बजे अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोर भैंसा और एक भैंस की चोरी करने आए लेकिन मवेशी मालिकों की सक्रियता से उनकी कोशिश नाकाम रही। जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर धर्मेन्द्र यादव के भैंस और भिखारी यादव के भैंसा को चुराने की नियत से आए थे। उन्होंने भैंसे के गले में रस्सा डालकर उसे लें जाने कोशिश भी शुरू कर दी थी।