गोरखपुर: मलेरिया विभाग व नगर निगम ने राप्ती नगर में अभियान चलाकर लार्वा पाए जाने वाले टायर मालिकों के खिलाफ की कार्यवाही
इस क्रम में बस डिपो,क्षेत्रीय कार्यालय टायर शॉप वर्कशाप एवं मेडिकल कॉलेज,झुगिया से असुरन तक टायर के दुकानो पर डेंगू सर्विलेंस एवं सोर्स रिडक्शन किया गया एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टायरों में लार्वा पाए जाने पर 4 नोटिस एवं नगर निगम टीम द्वारा चालान काटने के साथ अर्थदंड भी लिया गया।उक्त जानकारी CMO मीडिया ग्रुप द्वारा मंगलवार शाम 5 बजे प्राप्त हुआ है।