भितरवार: सिल्हा गांव में झालर लगाते समय करंट लगने से नाबालिग की मौत
सिल्हा गांव में दीपावली की तैयारी के दौरान एक दुखद घटना घटित हुई। घर में लाइट की झालर लगाते समय 12 वर्षीय किशोर अनमोल बाथम को करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना लगने के बाद बेलगड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार पुलिस वाल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।