बबेरू: बबेरू कस्बे के मुख्य चौराहा के सुंदरीकरण व रोड सेफ्टी की पैमाइश हुई पूर्ण, अब अतिक्रमणकारियों को दी जाएगी नोटिस
Baberu, Banda | Dec 22, 2025 बबेरू कस्बे के मुख्य चौराहा का लंबे समय से सुंदरीकरण की पैमाइश की जा रही थी, जिसमे अंतिम पैमाइश आज सोमवार को पूरी कर ली गई है। मुख्य चौराहे के औगासी रोड, तिंदवारी रोड, बांदा रोड, अतर्रा रोड, कमासिन रोड, सभी जगह की पैमाइश कर दी गई है. नायब तहसीलदार ने बताया की पैमाइश पूरी करके शासन को भेजी जाएगी, जल्द ही आक्रमण करियो को नोटिस दी जाएगी।