छातापुर थानाक्षेत्र स्थित लालगंज पंचायत के परियाही घाट जाने वाली रानीपट्टी वितरणी नहर सड़क पर अपराधियों ने पैक्स प्रबंधक के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला प्रकाश मे आया है। बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े अग्नेयास्त्र लहराकर लालगंज पैक्स के प्रबंधक रमेश मंडल की बाइक को आगे से घेर लिया। जिसके बाद पैक्स प्रबंधक का मोबाइल छीनकर उसे सड़क पर पटककर क्ष