पिथौरागढ़: नन्ही परी के हत्यारोपियों को बरी किए जाने पर व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में किया प्रदर्शन
नन्ही परी कशिश के साथ बर्बरता और हत्या करने वाले अभियुक्त को सुप्रीम कोर्ट से बरी किए जाने के बाद जगह-2से उसे न्याय दिलाने के लिए आंदोलन जारी है। इस दौरान रविवार 4 बजे व्यापार संघ पिथौरागढ़ के पदाधिकारियो द्वारा मुख्यालय से सटे एंचोली, आठगांव सीलिंग,मझेडा क्षेत्र में स्थानीय लोगों को साथ लेकर नन्ही परी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन किया ।