बारुन: कुशा से पकड़ा गया वारंटी, नरारी कला खुर्द पुलिस ने भेजा जेल
नरारी कला खुर्द थाने की पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि संबंधित न्यायालय के द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट निर्गत था, जिस मामले में वारंटी को कुशा से गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है।