नादौन: नादौन बस अड्डा के नजदीक नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने वाहन को टक्कर मारी, दुकान का सामान भी उड़ाया, वाहन किया गया ज़ब्त
नादौन बस अड्डा के निकट त्रिमूर्ति मार्केट के सामने नशे में धुत्त ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे चल रहे एक वाहन को टक्कर मार दी तथा एक दुकानदार द्वारा दुकान के बाहर रखे सामान को भी क्षति पहुंचाई। नशे में धुत्त ट्रैक्टर चालक को जब रोक कर पकड़ा गया तो पता चला कि वह नशे में पूरी तरह था। दुकानदारों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। चालक का चालान काटा है। वाहन जब्त।