इगलास गोरई थाना क्षेत्र के ग्राम सकरौआ निवासी ओमवीर सिंह का कहना है कि 01 नवंबर को गांव में शाम छह बजे मंदिर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान मेरे भाई करन सिंह, भगवान सिंह, भतीजे मुरारी, कन्हैया तथा भाभी महादेवी व ओमवती आए और गाली देने लगे। विरोध किया तो इन्होंने मिलकर मुझे तथा मेरी पत्नी व बेटियों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट हमारे चोटें आई हैं।