इगलास: इगलास गोरई थाना क्षेत्र के ग्राम सकरौआ में सगे भाइयों के विवाद में दर्ज हुआ मुकदमा
Iglas, Aligarh | Nov 5, 2025 इगलास गोरई थाना क्षेत्र के ग्राम सकरौआ निवासी ओमवीर सिंह का कहना है कि 01 नवंबर को गांव में शाम छह बजे मंदिर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान मेरे भाई करन सिंह, भगवान सिंह, भतीजे मुरारी, कन्हैया तथा भाभी महादेवी व ओमवती आए और गाली देने लगे। विरोध किया तो इन्होंने मिलकर मुझे तथा मेरी पत्नी व बेटियों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट हमारे चोटें आई हैं।