यूक्रेन पहुंचे PM मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की, इस दौरान दोनों नेता गले भी मिले।
यूक्रेन पहुंचे PM मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की, इस दौरान दोनों नेता गले भी मिले। मोदी और जेलेंस्की साथ में यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे। यहां उन्होंने जंग में मारे गए बच्चों की याद में लगी प्रदर्शनी का जायजा लिया। PM मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने बच्चों की मौत पर दुख जताया। #pmmodiwithzelensky #india #bharatplus #ukraine #pmnarendramodi #presidentzelensky #bigstory #bignews #army