अभिलाषा वूमेन वेलफेयर सोसाइटी ने शुरू की ‘मानवता की दीवार’, असहायों को मिलेगा लाभ नगर में सामाजिक सरोकार की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए अभिलाषा वूमेन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा थाना परिसर के समीप ‘मानवता की दीवार’ के अंतर्गत एक विशेष पिंजरा स्थापित किया गया है।