घाट कुसुंभा: स्टेशन रोड पर महिला उच्चका गिरोह सक्रिय, शिक्षिका पत्नी से ₹1.25 लाख की सोने की चेन लूटी
शेखपुरा रेलवे स्टेशन रोड पर घाटकोसुम्भा गांव निवासी व शिक्षक मिथिलेश पासवान की पत्नी सविता देवी से शनिवार सुबह 9:00 बजे महिला उच्चका गिरोह ने करीब 1.25 लाख रुपये का सोने का चेन लूट लिया। सविता देवी अपनी बीमार बेटी को दवा देकर ई-रिक्शा से लौट रही थीं, तभी कुछ महिलाएं और लड़कियां वाहन में चढ़ गईं और मौका पाकर चेन चुरा ली।