ठीकरी: दवाना-ठीकरी मार्ग पर 2 कारों की जबरदस्त भिड़ंत, दोनों के उड़े परखच्चे, 3 लोग घायल, इलाज जारी
ग्राम दवाना से अपने परीजनो के दशा कार्यक्रम में जा रहे लोगों को सामने से रांग साइड आकर एक अन्य कार ने टक्कर मार दी जिसमें 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।आज मंगलवार सुबह 10 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों कारों के परखच्चे बिखर गए। ग्राम दवाना ओर ठीकरी के बिच दाभड फाटे के आसपास दोनों कारों में भिड़ंत हुई है।