खड्डा: कुशीनगर लक्ष्मीपुर में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मासूम छात्रा की मौत, गांव में छाया मातम
कुशीनगर खड्डा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की 11 वर्षीय मासूम छात्रा चांदनी की तेज रफ्तार बाइक से टक्कर के बाद मौत हो गई। चांदनी, जो रोज की तरह अपनी सहेलियों के साथ साइकिल से स्कूल जा रही थी, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चांदनी सड़क पर उछलकर गिर गई गंभीर रूप से घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई।