गोविंदगढ़: आलमपुर गाँव में खनन माफियाओं का कहर, अवैध ब्लास्टिंग से दर्जनों मकानों में आई दरारें, गाँव में भय का माहौल <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
नौगांवा थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में चल रहे अवैध खनन और बेकाबू ब्लास्टिंग ने ग्रामीणों का जीवन संकट में डाल दिया है। लगातार हो रही तेज़ ब्लास्टिंग से गांव के कई मकानों में गहरी दरारें पड़ गई हैं।शुक्रवार को दोपहर एक बजे बजे अलका पटवारी मौके पर पहुंचा और स्थिति की रिपोर्ट तैयार की।