कुचायकोट: थाना के बघउच गांव स्थित मां दुर्गा मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने मां शैलपुत्री की पूजा की
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत बघऊच गांव स्थित बघउच,भूपतीपुर दुर्गा मंदिर में आज शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन भक्तों ने मां शैलपुत्री का पूजा अर्चना धूमधाम से किए। जिसकी जानकारी स्थानीय सूत्रों के द्वारा आज सोमवार को 5:30 बजे दी गई। स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि सुबह से ही मंदिर में भक्तों का आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया।