आमेट: उपखण्ड अधिकारियों की निगरानी में हुई गिनती, ढेलाणा भैरूनाथ मंदिर को मिली ₹30 लाख की भेंट
Amet, Rajsamand | Oct 14, 2025 उपखण्ड अधिकारियों की निगरानी में हुई गिनती, ढेलाणा भैरूनाथ मंदिर को मिली ₹30 लाख की भेंट। राजसमंद जिले के आमेट स्थित प्रख्यात ढेलाणा भैरूनाथ मंदिर के दानपात्र उपखंड अधिकारियों की निगरानी में खोले गए। तहसीलदार पारस कुमार राणा और आरआई किशन सिंह रावत सहित प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में हुई गिनती में दानपात्र से 15 लाख 88 हजार 810 रुपये और ट्रस्ट।