बयाना: बयाना में ओवरलोड ट्रक ने बिजली के तार तोड़े, मीटर गिरने से एक महिला हुई घायल
बयाना कस्बे के सुभाष चौक-मीराना रोड पर एक ओवरलोड ट्रक ने हादसा कर दिया। इस घटना में समराया निवासी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ट्रक की टक्कर से बिजली के तार टूटकर नीचे गिर गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।